सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने एक अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये बड़ी मात्रा में हथियार एवं उपकरण बरामद किये। इस सिलसिले में दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक तोमर ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत छापेमारी की गयी है। एकतानगर कालोनी के एक बन्द पडे मकान में संचालित अवैध फैक्ट्री में बने हथियारों का उपयोग अशांति फैलाने में किया जा सकता था।
उन्होने बताया कि गिरफ्तार आसिफ और साजिद कुतुबशेर थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश रहे है जबकि एक बदमाश टीपू फरार हो गया है । बदमाशो ने बताया कि चुनाव के दिनो में भारी हथियारों की भारी मांग के कारण दिन रात असलाह तैयार किया जा रहा था।
इनके एक एक असलाह 15-25 हजार रूपये मे बिक जाता है। तोमर ने बताया कि पुलिस को 15 अवैध बने असलहे बरामद हुए है तथा जो सामान मिला है उससे पचास से साठ और असलेह तैयार हो सकते हैं । इन बदमाशो पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।