देहरादून। बहुजन समाज पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के आदेश पर उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव की 70 सीटों में से 37 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए है। बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की संस्तुति के बाद प्रदेश कार्यालय प्रभारी धर्म सिंह ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
जिसमें गंगोत्री से बुद्धीलाल, बद्रीनाथ से मुकेश कोशवाल, थराली से गितेश कोशियाल, कर्णप्रयाग से भरत लाल शाह, केदारनाथ से प्रवीण प्रधान, रूद्रप्रयाग से दीपक आनंद, चकराता से भीष्म दत्त वर्मा, विकासनगर से अशोक सिंह, सहसपुर से योगराज, मसूरी से अशोक पंवार, डोईवाला से धीर सिंह बिष्ट, ऋषिकेश से बृजमोहन राजभर, ज्वालापुर से शीशपाल सिंह, भगवानपुर से सुबोध राकेश, झबरेड़ा से आदित्य ब्रजवाल, पिरान कलियर से सुरेन्द्र सैनी, मंगलौर से सरवत करीम अंसारी, खानपुर से रविन्द्र पनियाला, लक्सर से मोहम्मद शहजाद, हरिद्वार ग्रामीण से डा. दर्शन लाल शर्मा, यमकेश्वर से जोगेन्द्र भारती, पौड़ी से राकेश गौडशाली, श्रीनगर से उमेर अंसारी, चौबट्टाखाल से अर्जुन लाल, गंगोलीहाट से दिनेश कुमार, द्वाराहाट से अरनंद बल्लभ सती, सोमेश्वर से जदगीश, जागेश्वर से नारायण राम, चंपावत से राकेश वर्मा, भीमताल से भुवन आर्या, रामनगर से हेम भट्ट, हल्द्वानी से जितेन्द्र कुमार, कालाढूंगी से सुंदर आर्य, जसपुर से अजय अग्रवाल, काशीपुर से गगन कांबोज, गदरपुर से जशवंत चौहान व सितारगंज से रविद्र सिंह प्रत्याशी होंगे।