भाजपा ने राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त विकास कियाः त्रिवेंद्र

पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह देख 2022 में फिर से भाजपा की सरकार बनना तय

पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता से भाजपा को फिर सत्ता में लाने की अपील की

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का नेतृत्व किया। अल्मोड़ा में ऐतिहासिक मां नंदा देवी के पवित्र आंगन में विजय संकल्प यात्रा में भारी भी़ड़ को संबोधित करते हुए त्रिवेंद्र ने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त विकास देने का कार्य किया है। इसी आधार पर वो आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा को सत्ता में लाने के लिए वोट की अपील कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत से सत्ता सौंपी थी। मुझे सौभाग्य से पार्टी ने मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी। मैंने करीब चार साल मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश को साफ सुथरी, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का कार्य् किया। पूरी ईमानदारी और निष्ठा से प्रदेश के हर क्षेत्र और हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया।

पिछली कांग्रेस सरकार में जो व्यवस्थाएं चरमरा गई थी, उन्हें ठीक करने का कार्य किया। भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने के लिए कई बड़े नीतिगत और जरूरी फैसले लिए।


पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने प्रदेश के दूरस्थ हर घर को बिजली से रोशन करने का कार्य किया। रिकार्ड सड़कें बनाई। गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने का कार्य किया। इन चार-पांच सालों में रिकार्ड 250 से ज्यादा पुल बनाएं। हर क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं का विकास किया।

चाहे वह सड़क कनेक्टिविटी हो, संचार या हवाई कनेक्टिविटी आज इसमें उत्तराखंड ने काफी विकास किया है। हमारे धार्मिक स्थलों और आस्था केंद्रों तक विकास पहुंचाने का कार्य भी हमने किया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में तीन नए मेडिकल कालेज बनाए। दून और हल्द्वानी में दो सुपर स्पेसलिटी हास्पिटल का निर्माण किया।

कैंसर हास्पिटल बनाएं। अटल आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का स्वास्थ्य कवर दिया गया। उत्तराखंड देश का अकेला राज्य है जहां हर व्यक्ति को यह सुविधा दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के हर नागरिक को स्वच्छ पेयजल का सपना देखा था। हमने ग्रामीण् क्षेत्र में 6 हजार रुपए की जगह मात्र एक रुपए में पेयजल कनेक्शन देकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हर घर नल से जल के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया।

पहले राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में केवल 1.20 लाख परिवार के पास ही पानी के कनेक्शन थे। इस योजना के तहत अब प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 7.50 लाख परिवारों के पास पेयजल का कनेक्शन लग गया है। विभिन्न दल महिलाओं को अधिकार देने की बात तो करते हैं लेकिन भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए धरातल पर कार्य् किया।

महिलाओं को उनके पति की पैितृक संपत्ति में समान अधिकार देने का कार्य किया। महिलाओं को स्वरोजगार के लिए एक से पांच लाख तक ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सब्सीडी दी जा रही है। हमने हो स्टे योजना शुरू की। इसकी प्रधानमंत्री ने भी सराहना की।

आज राज्य में 3500 से अधिक होम स्टे के जरिेए हम ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। पहाड़ों में रोजगार के लिए सोलर फार्मिंग की योजना बनाई। आज 800 करोड़ से ज्यादा का काम इसमें हो रहा है। हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं, महिलाओं और बेरोजगारों को ध्यान में रखकर फैसले लिए। इसका लाभ इन लोगों को मिल रहा है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, यात्रा के संयोजक पुष्कर काला. सांसद, अजय टम्टा, विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक अल्मोड़ा रघुनाथ चौहान, दायित्वधारी श्रम राज्य मंत्री शमशेर सिंह सत्याल, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पिलखुवाल, डिस्ट्रिक्ट कापरेटिव बैंक के चेयरमैन ललित लटवाल, रमेश बहुगुणा, सचिन शाह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply