आर्यन मामले में सेंट्रल टीम करेगी जांच, केस से हटे वानखेड़े

मुंबई। आर्यन खान के खिलाफ चल रहे डग्स केस की जांच अब मुंबई एनसीबी नहीं करेगी। मुंबई जोन से केस वापस ले लिए गए है।

एनसीबी के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े नहीं करेंगे। हालांकि वो मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्‍टर बने रहेंगे। आपको बता दें कि सीमर वानखेड़े ने खुद सेंट्रल टीम से जांच की अपील की थी। समीर वानखेड़े ने बताया कि मुझे जोनल डायरेक्‍टर की पद से नहीं हटाया गया है। मैंने ही हाईकोर्ट में याचिका डालकर मामले की जांच सेंट्रल टीम से कराने की अपील की थी जो मंजूर हो गई।

बताया जा रहा है कि समीर वानखेड़े से आर्यन खान का केस वापस ले लिया गया है। मगर मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर को ही रखा गया है। अब आर्यन खान और समीर खान वाले मामलों में एनसीबी की सेंट्रल टीम जांच कर सकती है।

बताया जा रहा है कि एनसीबी अधिकारी संजय सिंह की अध्यक्षता में जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। बताते चलें कि आर्यन केस के दौरान समीर बानखेड़े पर तमाम तरह के आरोप लगे थे।

यहां तक की समीर पर इस केस में वसूली तक की बात कही गई थी। जिसकी वजह से फिलहाल के लिए समीर वानखेड़े को इन मामलों से दूर किया गया है।

Leave a Reply