मोदी के दौरे पर कांग्रेसियों ने जताई निराशा, बोले किया नाउम्मीद
नाकामियों को छुपाने के लिए महामारी में भी जनता के साथ छलावा कर रहे पीएम : प्रीतम
देहरादून। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश दौरे पर उत्तराखंड की जनता को कोई सौगात न दिए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए चुनाव नजदीक देखकर प्रधानमंत्री समेत भाजपा की पूरी टीम अब छल प्रपंच का सहारा लेने लगी है।
ऋषिकेश एम्स से देशभर के ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण को पूरी तरह से भाजपामय बनाने का उदाहरण देकर भाजपा ने यह साबित कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब उत्तराखंड समेत पूरा देश और कोरोना महामारी में बिना ऑक्सीजन के एक-एक सांस के लिए तड़प रहा था तब सरकार की विफलता को सब देख रहे थे। जब मरीजों को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत थी तब भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार ने हाथ खडे कर दिए थे और आम जनता को उनके हाल पर छोड$ दिया था। प्रीतम सिंह ने कहा कि आज देश प्रदेश की जनता बेरोजगारी, महंगाई और अराजकता की मार झेल रही है वहीं, प्रधानमंत्री हर चीज का राजनीतिकरण कर जनता का उपहास उड़ा रहे हैं। उन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नजर नहीं आता है। प्रीतम सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आम जनता को राहत देने के बजाय पूरे कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की आपसी गुटबाजी और उनकी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए हर संभव कोशिश करते रहे।