आठ साल बाद भी नहीं मिला काश्तकारों को मुआवजा

कांग्रेस नेता ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

बागेश्वर । लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई बिलौना-पगना मोटर मार्ग के प्रभावित काश्तकारों को आठ साल बाद भी मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है। जिससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शीघ्र मुआवजा प्रदान न किए जाने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लोनिवि के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बिलौना-पगना मोटर मार्ग का निर्माण आठ साल पूर्व कर लिया गया है परंतु अब तक काश्तकारों को मुआवजा नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान सज्जन सिंह, हयात सिंह, बसंत सिंह, प्रेम सिंह, त्रिलोक सिंह आदि की भूमि को नुकसान हुआ था। उस वक्त अभियंता ने शीघ्र मुआवजा प्रदान किए जाने का वादा किया था परंतु आठ साल बाद भी उन्हें मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है जिससे काश्तकारों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र मुआवजा प्रदान नहीं किया तो वे आमरण अनशन को बाध्य होंगे। इस मौके पर बहादुर सिंह बिष्ट, अर्जुन देव, सज्जन सिंह, हयात सिंह, हंसी देवी, लछमा देवी, बसंत सिंह, राजा पांडे, धीरज कुमार आदि ग्रामीण शामिल थे।

Leave a Reply