देहरादून : चमोली जिले के नारायणबगड़ में तड़के बादल फटने से तबाहीमच गई है।इस घटना में बीआरओ के मजदूरों की करीब सात झोपड़ियांबह गईं हैं। वही नाले में आए भारी मलबे के चलते दो पहिया वाहनों केसाथ कई कारों में भी मलबा घुस गया है। जिले में सुबह से ही भारीबारिश हो रही है।
इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञानलिया। उन्होंने कहा स्थानीय प्रशासन राहत बचाव कार्य कर रहा है।बादल फटने की घटना से कोई जनहानी नहीं हुई है।जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह नारायणबगड़ के पंती कस्बे केऊपरी भाग में करीब 6 बजे बादल फटने से मंगरीगाड़ में आई बाढ़ नेभारी तबाही मचाई है। जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बाढ़ सेमजदूरों के 19 परिवार बेघर हो गए हैं। वहीं एक दुकान में मलबा घुसगया है।
मौसम विभाग ने राज्य में 23 सितम्बर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। राहत व बचाव का कार्य चल रहा है। भारी बरसात के बाद मची तबाही में अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। भारी बारिश की वजह से चारों ओर मलबा ही मलबा बिखरा पड़ा हुआ है।