आप की तिरंगा यात्रा में झाड़ू से लिपटा तिरंगा सोशल मीडिया में वायरल

सिटी मजिस्ट्रेट ने दिए जांच के आदेश, आप प्रवक्ता ने किया जानकारी से इंकार

हल्द्वानी । विवाद और आप एक दूसरे के पूरक बन गए हैं। अब हल्द्वानी में आप संयोजक एवं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की तिरंगा यात्रा नए कानूनी विवाद में फंस गई है। केजरीवाल के रोड शो में तिरंगे का अपमान की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब प्रतिक्रियाएं जुटा रही है। इस तस्वीर के खूब वायरल होने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

केजरीवाल के रोड शो में झाड़ा के साथ लिपटे तिरंगा की फोटो वायरल

सोमवार को केजरीवाल के रोड शो में झाड़ा के साथ लिपटे एक तिरंगा की फोटो जमकर वायरल हो रही है। इसपर कई तरह की प्रतिक्रिया दिख रही है। फोटो में तिरंगे का अपमान बताया गया है। इस मामले में आप प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू का कहना है कि जानबूझकर कोई भी इस तरह का कृत्य नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह किसी की आप के खिलाफ साजिश भी हो सकती है। आप की तिरंगा यात्रा से भाजपा एवं कांग्रेस परेशान है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी स्तर से उनके पास इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply