विकराल रूप धारण करके बह रही है अलकनंदा नदी
नदी से बीस मीटर दूर 15 फीट ऊंची शिव मूर्ति तक पहुंचा नदी का पानी
करोड़ों की लागत से बनाये गये घाटों के ऊपर तैर रहा है पानी
रुद्रप्रयाग। लगातार हो रही तेज मूसलाधार बारिश के बाद रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी से बीस मीटर की दूरी पर स्थित 15 फीट शिवमूर्ति भी पूरी तरह से पानी में डूब गई है। इसके अलावा नदी किनारे स्थित घाटों का पानी के भीतर-कुछ अता-पता नहीं है। नदी किनारे बने घाट पिछले जुलाई माह से पानी में डूबे हुए हैं। इन घाटों का स्थानीय जनता और पर्यटकों कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गये घाटों के ऊपर पानी गिर रहा है।
तेज मूसलाधार बारिश के कारण अलकनंदा नदी रौद्र रूप धारण करके बह रही है। ऐसा लग रहा है मानो की नदी की तेज लहरे सब कुछ बहाने पर आमादा हों। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी से बीस मीटर की दूर पर 15 फीट ऊंची शिव मूर्ति स्थित है, लेकिन नदी का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया है कि शिव मूर्ति भी पानी में डूब गई है। मूर्ति से के सिर से पानी बह रहा है। नदी किनारे करोड़ों रुपये की लागत से घाट बनाए गए हैं, लेकिन बातों का भी पानी के बीच कुछ अता-पता नहीं है। अलकनंदा नदी किनारे बने घाट जुलाई माह से जलमग्न हैं और आगामी कुछ समय तक जलमग्न ही रहेंगे। बाकी समय में इन बातों में मिट्टी बनी रहेगी। रुद्रप्रयाग शहर में जहां-जहां अलनंदा और मंदाकिनी नदी पर घाट बनाए गए हैं, वहां घाटों के ऊपर पानी गिर रहा है।