अभाविप ने गणेश जोशी का फूंका पुतला

कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप, मंत्री के कार्यों की जांच की मांग उठाई

बागेश्वर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मसूरी के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का पुतला दहन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि मंत्री उनके कार्यकर्ताओं पर हमला करा रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं। उन्होंने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने तथा उनके कार्यों की जांच कराने की मांग की है। मांगों की अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
अभाविप कार्यकर्ता मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय के मुख्य गेट पर एकत्र हुए। उन्होंने नारेबाजी के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का पुतला फूंका। यहां आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि मंत्री ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हमला किया है। इतना ही नहीं वह लगातार धमकियां भी दे रहे हैं। कार्यकर्ताओं के लिए अमर्यादापूर्ण भाषा का भी प्रयोग किया है। मंत्री के इस तरह के रवैये को कतई सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कैबिनेट मंत्री के सभी कार्यों की जांच करने की मांग की। इस दौरान राजेंद्र दानू, आशीष कुमार, आकाश कुमार, प्रकाश चंद्र, हरेंद्र दानू, प्रकाश चंद्र, अर्जुन, ललिता, नेहा, कविता, उमा, हिमानी, सरिता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply