आपदा प्रबंधन की टीम लेगी जायजा : डॉ.धन सिंह रावत

देहरादून । आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने सोमवार को बताया कि पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला तहसील के जुम्मा गांव में आई आपदा पर सरकार की पूरी नजर है। डा.रावत ने कहा कि आपदा प्रबंधन की टीम घटनास्थल पर  भेजी जाएगी। ताकि सटीक जानकारी मिल सके।
आपदा प्रबंधन की टीम वहां से  प्रभावित ग्रामीणों की शिफ्टिंग एवं अन्यत्र व्यवस्थाओं की रिपोर्ट देगी। उन्होंने कहा कि सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन के शीर्ष अधिकारी  जिलाधिकारी के संपर्क में हैं। हर तरह की मदद प्रभावितों को पहुंचायी जा रही है। ताकि स्थानीय लोगों को किसी भी तरह की समस्या पैदा नहीं हो। डा.रावत ने बताया कि आसपास के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।

Leave a Reply