नैनीताल। उधमंसिंह नगर जनपद के नानकमत्ता में थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों से मारपीट करने के आरोप में क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस के अनुसार नानकमत्ता थाना प्रभारी नवीन बुधानी की ओर से विकास सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह की शिकायत पर आरोपी शेरी पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी खेमपुर नानकमत्ता से थाने में बुलाकर पूछताछ की जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान बिचुआ का क्षेत्र पंचायत सदस्य जोगा सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम हरैया, नानकमत्ता थाना पहुंचा और अपने समर्थक शेरी को थाना बुलाने को लेकर पुलिस कर्मियों से झगड़ने लगा और उसे जबरन साथ ले जाने लगा। आरोप है कि जब थाना प्रभारी एवं अन्य मौजूद पुलिस कर्मियों ने इसका विरोध किया तो दोनों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और उन पर तमंचा तान दिया।
पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी
आरोप है कि जोगा सिंह ने पुलिस कर्मियों को अपनी राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से दोनों को काबू में किया। इस दौरान एक सिपाही घायल भी हो गया। आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर के तमंचे के साथ ही तीन कारतूस भी बरामद किये। दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं एवं शस्त्र अधिनियम की धारा 25 (1ख) (क) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।