बहादराबाद।बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोहालकी किशनपुर स्थित धूम सिंह एनक्लेव कालोनी निकट केयर नर्सिंग कालेज में गुलदार की दस्तक से स्थानीय नागरिकों में खौफ बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात ग्राम रोहालकी किशनपुर में बने धूम सिंह एनक्लेव में घर के पोर्च में से पालतू कुत्ते को गुलदार उठाकर ले गया। जिसका पता सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद चल सका। सीसीटीवी फुटेज में गुलदार की दस्तक साफ दिखाई दी। जिसके चलते स्थानीय नागरिकों में गुलदार को लेकर खौफ है। मामला बीती देर रात का बताया जा रहा है। जिसमें सीसीटीवी कैमरे में तकरीबन 120 बजे के आसपास मकान के गेट से पालतू कुत्ते को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलदार कुछ दिन पहले अहमदपुर ग्राम में भी देखा गया। जिसने सड़क चलते एक राहगीर को निशाना बनाने की कोशिश की थी। परंतु इसके बाद उसकी उपस्थिति वहां नजर नहीं आई। अब गत दिवस लोगों को गुलदार का भ्रम बना हुआ था। परंतु गत रात्रि सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि गुलदार यहां आता है। जिससे लोगों का भ्रम दूर हो गया। सीसीटीवी फुटेज में रात्रि को गुलदार चलता हुआ भी दिखाई दिया। जिससे लोगों में पुन: भय बना हुआ है। वन विभाग के अधिकारी को इस बाबत सूचित किया गया। उनका कहना है कि हमें इस बारे में किसी भी ग्रामीण ने सूचित नहीं किया है। यदि ऐसी कोई संभावना है तो उसके लिए आज ही तलाश की जाएगी और वहां गुलदार की उपस्थिति के लिए पिंजरा आदि लगाने की व्यवस्था भी की जाएगी। यही नहीं गुलदार का क्षेत्र भी देखा जाएगा। इसके लिए विभाग पूरा प्रयास करेगा कि वह आबादी क्षेत्र में न घुसे। विभाग के उच्च अधिकारियों को इस बाबत अवगत कराकर उसकी स्थिति देखी जाएगी।