देहरादून । आपदा प्रबंधन ने बिगड़ रहे मौसम के मिजाज को देखते हुए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। इसको लेकर आपदा प्रबंधन की ओर से जिलाधिकारियों को अलर्ट मैसेज भी भेज दिए गए हैं। जिसमें आगामी 5 दिनों तक विशेष रूप से चौकसी बरतने की सलाह दी गयी है।
आपदा प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि इस अवधि में पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए भूस्खलन और बोल्डर गिरने का ज्यादा खतरा बना हुआ है। सडक़ें भी बाधित हो सकती हैं। इसलिए जनपदों में तैनात आपदा प्रबंधन के अधिकारी और कर्मचारी भी सजग रहें।
साथ ही आपदा प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों और अधिकारियों से फोन को खुला रखने की सलाह दी है।
वहीं पर्यटन विभाग ने भी पर्यटकों से यात्रा करते समय सतर्क रहने को कहा है। पर्यटन विभाग ने पर्यटकों से कहा है कि नदी,नाले और गदेरे उफान पर रह सकते हैं। इसलिए इनके नजदीक जाने से पर्यटक बचे। यात्रा करते समय जनपदों में तैनात पर्यटन अधिकारियों से जरूर विचार विमर्श करें। ताकि आवश्यक जानकारी मिल सके।