नई दिल्ली। कोरोना वायरस फिर से कई देशों में बेकाबू हो चुका है।डब्ल्यूएचओ ने अपने जारी बयान में कहा कि हमें किसी भी कीमत पर कोरोना के मामले को दबाना होगा, नहीं तो पूरी दुनिया में स्थिति ऑउट ऑफ कंट्रोल हो जाएगा। अमेरिका और इजरायल ने मास्क लगाने से प्रतिबंध हटा लिया गया था, लेकिन एक बार फिर से इन देशों में कोरोना बेकाबू होने के बाद प्रतिबंधों को लागू कर दिया गया है। चीन के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगा दिया गया है।
कोविड-19 का डेल्टा वेरिएंट दुनिया के लिए चेतावनी
कोविड-19 का डेल्टा वेरिएंट दुनिया के लिए एक चेतावनी है कि इससे पहले कि यह फिर से और भी बदतर हो जाए, वायरस को जल्दी से दबा दें। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि डेल्टा वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है और इसके उपर वैक्सीन भी ज्यादा असरदार नहीं है और अभ डेल्टा वेरिएंट विश्व के 132 देशों में फैल चुका है, लिहाजा किसी की कीमत पर डेल्टा वेरिएंट को फैलने से रोकना होगा, नहीं तो स्थिति बदतर हो जाएगी। डब्ल्यूएचओ के आपात निदेशक माइकल रयान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट एक चेतावनी है और किसी भी कीमत पर जोरदार एक्शन लेने का वक्त है। ये वायरस काफी तेजी से फैल रहा है और इसमें विकास हो रहे हैं, लिहाजा इससे पहले की ये काफी ज्यादा खतरनाक हो जाए, इसे किसी भी कीमत पर रोकना होगा।