डोईवाला। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बीएसएफ जवान धनवंतरी प्रसाद (50) पुत्र काशीराम सिलोडी के निधन पर उनके निवास स्थान जौलीग्रांट पहुंचकर गहरा शोक प्रकट किया। बीते बुधवार को जौलीग्रांट (कोठारी मोहल्ला) निवासी बीएसएफ के जवान धनवंतरी प्रसाद (50) पुत्र काशीराम सिलोडी निवासी जौलीग्रांट, कोठारी मोहल्ला, वार्ड संख्या पांच की कोलकाता में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी। और बृहस्पतिवार को हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
पूर्व सीएम ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि सैनिकों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि अर्द्धसैनिक बल के जवान की मृत्यु होने के बाद उनके बेटी या बेटे को नौकरी देने का प्रावधान उनकी सरकार ने किया है। जिसका लाभ उनके परिवार को भी मिल सकता है।
उन्होंने बीएसएफ जवान के परिजनों खासकर बच्चों से मिलकर समझाया कि अपने परिवार का ध्यान रखें। दुख की इस घड़ी में वो उनके साथ खड़े हैं। पूर्व सीएम के साथ मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी शोक व्यक्त किया। मौके पर तहसीलदार रेखा आर्य, लेखपाल नरेंद्र, एसएसआई राज विक्रम पंवार, भाजपा जिला मीडिया संपूर्ण ङ्क्षसह रावत, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राकेश डोभाल, सभासद राजेश भट्ट, विनीत मनवाल, उदय पुंडीर, राजकुमार पुंडीर, आदि मौजूद रहे।