जम्मू-कश्मीर : बादल फटने से 4 मरे, 40 लापता 

जम्मू : जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले के होंजर गांव में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं । अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस, सेना और आपदा राहत बल घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव अभियान निरंतर जारी है।

पुलिस कंट्रोल रूम के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार तड़के करीब 4 बजे किश्तवाड़ जिले के दच्चन क्षेत्र के होंजर गांव में बादल फट गया। तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। अभी हमारे पास सटीक विवरण नहीं है। भारी बारिश की वजह से इलाके में बचाव कार्य में बाधा आ रही है। अभी लापता लोगों की सही संख्या का पता नहीं है, लेकिन इलाके में स्थिति गंभीर है। इलाके में कोई मोबाइल फोन कनेक्टिविटी नहीं होने की वजह से राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है। बता दें कि किश्तवाड़ शहर जम्मू से लगभग 200 किमी दूर है और दच्चन किश्तवाड़ जिले में एक दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्र है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ के ज़िलाधिकारी अशोक शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि बादल फटने के बाद 30 से 40 लोग लापता हैं, अब तक 4 शव बरामद हुए हैं। एसडीआरएफ और सेना की मदद से बचाव कार्य जारी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर किश्तवाड़ की घटना के बारे में बताया है। उन्होंने कहा- किश्तवाड़ में बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के एलजी और डीजीपी से बात की है। एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, एनडीआरएफ भी वहाँ पहुँच रही है। अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।

मालूम हो कि जिला पुलिस किश्तवाड़ ने ट्वीट कर हादसे की जानकारी दी और हेल्पलाइन नंबर जारी किया। पुलिस ने ट्वीट कर कहा, किश्तवाड़ में भारी बारिश को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति में लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। एसएसपी किश्तवाड़- 9419119202, एडिशनल एसपी किश्तवाड़- 9469181254, डिप्टी एसपी मुख्यालय- 9622640198, एसडीपीओ एथोली- 9858512348, SHOP PS किश्तवाड़- 9149695883, SHO चतरू- 9906253546, SHO एथोली- 9419214272, PCR किश्तवाड़- 9906154100, ERSS 112′

Leave a Reply