सफाई कर्मियों की बेमियादी हड़ताल की हाईकोर्ट में गूंज

28 जुलाई सुनवाई के लिए मुकर्रर, याचिका में महामारी की आशंका 

नैनीताल । पिछले आठ दिन से अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर डटे सफाई कर्मचारियों की हड़ताल की गूंज हाईकोर्ट में भी पहुंच गई है। नैनीताल उच्च न्यायालय ने हरेक जगह लगे कूड़े के ढेर और सरकार द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था न किए जाने से जुड़ी एक जनहित याचिका की सुनवाई बुधवार को तय कर दी है। इस जनहित याचिका में कूड़े के अंबार से महामारी फैलने की आशंका व्यक्त की है। 
सोमवार को अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली एवं अधिवक्ता नीरज जोशी कीजनहित याचिका को मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की संयुक्त खंडपीठ ने गंभीरता से लिया है। गौरतलब है कि रामनगर निवासी अधिवक्ता नीरज जोशी ने एक जनहित याचिका दायर कर कहा है कि प्रदेश के सफाई कर्मचारी 19 जुलाई से अपनी 1१ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि इस हड़ताल के कारण गली, मोहल्लों, सड़क के किनारों में कूड़े के ढेर लग गए है। सरकार द्वारा कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किया गया है। कूड़े के ढेर लगने से नागरिकों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और पर्यावरण को नुकसान भी हो रहा है। अभी बरसात का सीजन होने कारण महामारी फैलने की आशंका भी है। 

Leave a Reply