दूध-घी के नमूने जांच में फेल

अल्मोड़ा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से बीते फरवरी और मार्च माह में लिए गए दूध एवं घी के नमूने जांच में फेल हो गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने संबंधित दुकानदारों को जवाब के लिए नोटिस जारी किया है। 
जानकारी के अनुसार विभागीय टीम ने फरवरी व मार्च में अल्मोड़ा से खुला दूध और सोमेश्वर की एक दुकान से अनिक घी का सैंपल लिए थे। दोनों के जांच के लिए भेजा गया था। इधर जांच में दोनों सैंपल फेल रहे। अभिहित अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया इस पर संबंधित विक्रेताओं को एफएफएस एक्ट 206 की धारा 46 (4) के तहत नोटिस जारी कर एक माह के भीतर जवाब देने को कहा गया है। समय के भीतर जवाब नहीं मिलने पर संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। विभाग लगातार खाद्य पदार्थों के नमूने ले रहा है। एक बेकरी संचालक पर बिना खाद्य लाइसेंस बेकरी संचालन के चलते न्यायालय में वाद दायर किया जा रहा है।

Leave a Reply