रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते केदारनाथ धाम में काफी ठंड बढ़ गई है। इसके अलावा धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो की गति भी बारिश ने धीमी कर दी है। हालांकि धाम में यात्रियों की आवाजाही पर रोक है, लेकिन धाम में रह रहे जवानों, मजदूरों, पुजारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
केदारनाथ धाम में बीते दो दिनों से लगातार बारिश जारी है। बारिश होने पर केदार नगरी पूरी तरह से घने कोहरे में लिपट गयी है। लगातार बारिश होने से धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी धीमे हो गये हैं। इन दिनों धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं, लेकिन पुनर्निर्माण कार्यों को कराने में बारिश बाधक बन गई है। इसके अलावा धाम में बारिश के बाद ठंड भी बढ़ गई है। हालांकि कोरोना के चलते केदारनाथ यात्रा बंद होने से केदार नगरी में दूर-दूर तक कोई भी नहीं दिखाई दे रहा है। इन दिनों धाम में सिर्फ मंदिर के पुजारी, कुछ तीर्थ पुरोहित, मजदूर और सुरक्षा जवान मौजूद हैं।