देहरादून । प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा.धन सिंह रावत ने केंद्र सरकार द्वारा अलग से सहकारिता मंत्रालय के गठन को काफी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे विकास को गति मिलेगी। डा.रावत ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक काम है। उन्होंने कहा कि यह मंत्रालय देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए अलग से प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा उपलब्ध कराएगा।
सहकारिता के लिए अलग से मंत्रालय का गठन भी वित्त मंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा को पूरा करता है। डा.रावत ने कहा कि देश में सहकारी समितियों के जरिए गांव, गरीब और किसानों के कल्याण के लिए बने इस मंत्रालय के बेहद मायने हैं। राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के सहयोग से उत्तराखंड सहकारी संघ (यूसीएफ) मंडुवा, झंगोरा का क्रय शुरू कर दिया है। सहकारिता के क्षेत्र में उत्तराखंड में निरंतर काम किए जा रहे हैं। जिससे लोगों की अर्थ व्यवस्था भी मजबूत हो रही है। सबको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।