नयी दिल्ली। जेईई मेंस की परीक्षा जुलाई या फिर अगस्त में हो सकती है। वहीं नीट एग्जाम सितंबर में होगा। जेईई मेंस के बचे हुए दो सेशन और नीट यूजी 2021 परीक्षा में देशभर से करीब 20 लाख स्टूडेंट शामिल होंगे। जेईई मेंस 2021 और नीट यूजी 2021 परीक्षा इस साल कोरोना महामारी के चलते टाल दी गई थी। ऐसे में छात्र इन परीक्षाओं की तारीखों का लगातार इंतजार कर रहे हैं। अब कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं तो परीक्षा के होने की उम्मीद जगी है।
शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेंस के बचे सेशन जो अप्रैल और मई में होने थे, उनको जुलाई और अगस्त में कराया जाएगा। दोनों सेशन की परीक्षा में 15 दिन का अंतराल रहेगा। वहीं मेडिकल पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को सितंबर में कराए जाने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि शिक्षा मंत्रालय ने इन दोनों एग्जाम को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है। मंत्रालय परीक्षा पर फैसला लेने के लिए सभी राज्यों सरकारों से कोरोना की स्थिति पर बात कर रहा है।