नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है। केंद्र सरकार की नई वैक्सीन प्रोटोकॉल लागू होने के पहले दिन ही भारत में रोज़ाना लगने वाली वैक्सीन के मामले में नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के मुताबिक पहले दिन ही शाम 7 बजे तक करीब 78.75 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
मंत्रालय का कहना है कि पांच भाजपा शासित प्रदेश जैसे मध्यप्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गुजरात और हरियाणा वैक्सीन लगाने के मामले में सबसे आगे रहे। शाम 5 बजे तक मध्य प्रदेश में 13 लाख, कर्नाटक में 8.73 लाख और उत्तर प्रदेश में 5.84 लाख खुराकें दी गईं।उल्लेखनीय है कि कोरोना वैक्सीनेशन नियमों में बदलाव करते हुए केंद्र सरकार ने इसका पूरा उठाने का निर्णय किया था। जिसके तहत उन्होंने 21 जून से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का संकल्प किया। अब रजिस्ट्रेशन के बिना भी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाई जा सकती है।