रांची। वैश्विक महामारी कोरोना से जारी जंग के बीच झारखंड ने देश में सर्वाधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। भारतीय रेलवे देश भर में विभिन्न राज्यों को तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर राहत पहुंचाने के अपने सफर को जारी रखे हुए है। अभी तक, रेलवे ने देश के विभिन्न राज्यों को 1405 से ज्यादा टैंकरों में 23741 एमटी से ज्यादा एलएमओ की आपूर्ति की है।
अभी तक 344 ऑक्सीजनएक्सप्रेस अपना सफर पूरा कर चुकी हैं और विभिन्न राज्यों में राहत पहुंचा चुकी हैं। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने झारखंड से 8025 एमटी, ओडिशा से 7102 एमटी, गुजरात से 6384 एमटी, पश्चिम बंगाल से 1360 एमटी, महाराष्ट्र से 488 एमटी, छत्तीसगढ़ से 218 एमटी और आंध्र प्रदेश से 164 एमटी एलएमओ की आपूर्ति देश भर में की है। इस मामले में झारखंड पूरे देश में शीर्ष पर है।