देहरादून। सुंदर लाल बहुगुणा का उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर शुक्रवार अपराह्न पूर्ण राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार कर दिया गया।उनके पुत्र राजीव नयन ने उन्हें मुखाग्नि दी। बहुगुणा को आज मध्याह्न निधन हो गया था। उनका आठ मई से ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उपचार चल रहा था आज मध्याह्न उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनकी कोविड-19 नियमों के अनुसार, ऋषिकेश में ही पूर्णानन्द घाट पर अंत्येष्टि की गई। उनके पार्थिव शरीर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल, जिला अधिकारी देहरादून डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर योगेंद्र रावत ने पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धाजंलि अर्पित कीं। श्री बहुगुणा को सशस्त्र पुलिस जवानों ने अंतिम सलामी दी। पार्थिव देह को उनके पुत्र राजीव नयन ने मुखाग्नि दी।
यह भी पढ़े-चिपको आंदोलन से पर्यावरण गांधी तक
यह भी पढ़े-नहीं रहे ‘पर्यावरण गांधी’ सुंदरलाल बहुगुणा