चंडीगढ़। मोगा में बीते देर रात 1 बजे फाइटर जेट मिग 21 क्रैश होने से पायलट शहीद हो गया । पायलट अभिनव चौधरी ने हलवारा से मिग 21 से राजस्थान के सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी लेकिन यह मोगा में दुर्घनाग्रस्त हो गया।
इस घटना की पुष्टि वायु सेना के अधिकारियों ने की है। भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया, पिछली रात पश्चिमी सेक्टर में भारतीय वायुसेना के एक बाइसन विमान के साथ एक विमान दुर्घटना हुई थी।
पायलट स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। भारतीय वायुसेना इस दुखद नुकसान पर शोक व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
दुर्घटना के बाद पुलिस और हलवारा एयरफोर्स स्टेशन से टीमें घटना स्थल पर पहुंची । पायलट अभिनव चौधरी के शव खेतों से बरामद किया गया। अधिकारियों का कहना है कि पंजाब में पठानकोट, आदमपुर समेत कई एयरबेस आस-पास हैं।