देश में कम हुए कोरोना के सक्रिय मामले

नयी दिल्ली । देश में कोरोना के नए केसों में बीते कुछ दिनों से गिरावट देखी जा रही है, मगर मौत के आंकड़े टेंशन पैदा कर रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले एक लाख से अधिक कम हुए हैं और 24 घंटों के दौरान 14 लाख 82 हजार 754 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,59,591 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 60 लाख 31 हजार 991 हो गया। इस अवधि में तीन लाख 57 हजार 295 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद देश में अब तक 2,27,12,735 इस महामारी को मात दे चुके हैं और रिकवरी रेट की दर बढ़कर 87.25 फीसदी हो गई है।

इस दौरान सक्रिय मामले 1,01,953 कम होकर 30 लाख 27 हजार 925 हो गये हैं।  देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 11.63 फीसदी पर आ गयी है जबकि मृत्युदर बढ़कर 1.12 फीसदी हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 18,444 कम होकर 3,85,785 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 47371 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 50,26,308 हो गयी है जबकि 984 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 85355 हो गया है।

Leave a Reply