केरल: पिनराई विजयन की कैबिनेट से शैलजा बाहर

नयी दिल्ली। केरल में दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे पिनराई विजयन के मंत्रिमंडल से सभी मौजूदा मंत्रियों को बाहर कर दिया गया है। इसमें एक खास नाम गायब है। हैरान करने वाली बात यह है कि कोरोना वायरस के खिलाफ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में प्रशंसा पाने वाली केके शैलजा इस बार पिनाराई विजयन कैबिनेट का हिस्सा नहीं होंगी।

विजयन के नए मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 21 होगी युवा मंत्रियों की भी मौका दिया जाएगा। माकपा नेता एएन शमसीर ने मंगलवार को बताया कि पिछली केरल कैबिनेट से इस बार की नई कैबिनेट में सिर्फ पिनराई विजयन नई कैबिनेट का हिस्सा बनेंगे बाकी 11 मंत्री नए हैं।

20 मई को शपथ लेने वाली नई कैबिनेट युवाओं और बुजुर्गों का मिश्रण होगी। केके शैलजा को नई कैबिनेट में जगह ना मिलने पर एएन शमसीर ने कहा, ये हमारी पार्टी का सामूहिक निर्णय है, जो सामूहिक नेतृत्व की ओर से लिया गया है। किसी भी नेता को पार्टी से बाहर ना करें।

Leave a Reply