कोरोना संकटः विपक्षी दलों ने PM मोदी को लिखा पत्र, सुझाव को नजरअंदाज ना करने का आग्रह

नयी दिल्ली : देश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच 12 प्रमुख दलों के नेताओं ने  प्रधानमंत्री  मोदी को पत्र लिखा है। मोदी से आग्रह किया है कि महामारी से निपटने के लिये विपक्ष के सुझाव को नजरअंदाज ना करें।

विपक्षी ने आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार उनके सुझावों को नज़र अंदाज़ कर रही है। विपक्षी ने केंद्र से  टीकाकरण करने के लिए अभियान चलाने का भी आग्रह किया है।  विपक्ष के इन नेताओं ने केंद्र सरकार से टीका उत्पादन के लिए घरेलू स्तर पर लाइसेंस अनिवार्य करने, बजट में निर्धारित 35000 करोड रुपए का वैक्सीनेशन के लिए इस्तेमाल करने और सेंट्रल विस्टा निर्माण परियोजना पर तत्काल काम बंद करने की मांग की है।

उन्होंने टीकाकरण, आक्सीजन तथा कोरोना से लड़ने के अन्य उपायों के लिए केंद्र से राज्यों को मदद करने और बेरोजगार युवाओं को हर माह छह हजार रुपए देने की भी मांग की है।

Leave a Reply