कोरोना की तीसरी लहर का आना तय : विशेषज्ञ, मजबूत उपायों से कम होगा खतरा

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस  की तीसरी लहर की चेतावनी के एक दिन बाद केंद्र सरकार के विशेषज्ञों ने कहा है कि मजबूत उपायों से लहर के खतरे को कम किया जा सकता है। शुक्रवार को कोरोना वायरस की स्थिति पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन ने कहा कि अगर हम संक्रमण के खिलाफ मजबूत उपाय अपनाते हैं तो देश में हर जगह कोरोना वायरस की तीसरी लहर दिखाई नहीं देगी ।

तीसरी लहर का खतरा काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि हम स्थानीय स्तर, जिलों, शहरों और राज्यों में कोरोना वायरस के खिलाफ उपायों को कितना प्रभावी ढंग से लागू करते हैं।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही के. विजय राघवन ने बताया था कि देश में जिस रफ्तार से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि तीसरी लहर का आना तय है। जहां 12 राज्यों में कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा हैं, वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘इस समय देश के 12 राज्यों में कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा हैं।

Leave a Reply