रांची : मधुपुर उपचुनाव में राज्य के पर्यटन मंत्री सह जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन हंसारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के गंगा नारायण को 5292 मतों के अंतर से पराजित किया। चुनाव परिणाम के तुरंत बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रेस कांफ्रेंस कर मधुपुर की जनता के प्रति आभार जताया।
उन्होंने पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत पर भी बधाई दी। देवघर में मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। प्रारंभ के 5 राउंड तक भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे थे, लेकिन छठवें राउंड से जेएमएम प्रत्याशी ने बढ़त बनायी और 13वें राउंड तक आगे चलें, परंतु 14वें राउंड से 21वें राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी आगे रहे, परंतु अंतिम तीन राउंड में जेएमएम प्रत्याशी ने निर्णायक बढ़त बना ली और जीत हासिल की।
जेएमएम प्रत्याशी को उपचुनाव में 110783 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 105491वोट मिले। तीसरे स्थान पर नोट रहा, नोटा का प्रयोग 5121 मतदाताओं ने किया। निर्दलीय अशोक कुमार ठाकुर को 3921 वोट मिले, वहीं उत्तम कुमार यादव को 1999, किशन कुमार बथवाल को 1032 और राजेंद्र कुमार को 2409वोट मिले।