- तूफानी दौरे के साथ करेंगे जनसभाएं, ऐक्शन मोड़ में हरदा
- सएम तीरथ संभालेंगे भाजपा की ओर से मोर्चा
देहरादून। सल्ट उपचुनाव में आखिरकार बड़े चेहरों के उतरने का समय आ गया। पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत कांग्रेस की ओर से चुनावी रण में उतरने जा रहे हैंं। वहीं भाजपा से सीएम तीरथ सिंह रावत मोर्चा संभालेंगे। हरीश रावत का चुनाव में आना इसलिए ज्यादा चर्चाओं में है कि वे कोरोना को मात देकर वापस लौटे हैं और शारीरिक रूप से काफी कमजोर दिख रहे रावत ने चुनाव के लिए मार्मिक अपीलें भी की हैं। अपनी जीवटता के लिए जाने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अभी दोदिन पहले ही कोरोना को मात देकर लौटे हैं। उन्होंने चुनाव के अंतिम पहर में सल्ट उपचुनाव के रण में ताबड़तोड़ जनसभाएं करने का निर्णय लिया है।
भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज सल्ट क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। ऐसे में दोनों दलों के बड़े नेता चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने बताया है कि वे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के समर्थन में कल 15 अप्रैल को अनेक अनेक जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि कल प्रात 1 बजे अपने निवास से सह धारा हैलीपैड के लिये रवाना होंगे।
वहां से हेलीकाप्टर से राजकीय इंटर कालेज देवायल सल्ट अल्मोड़ के लिये प्रस्थान करेंगे। वहां 11:30 से 12:30 बजे तक जनसभा के बाद मौलिखाल के लिए उड़ेगे और वहां 13:30 से 14:30 बजे तक मौलिखाल में जनसभा करेंगे। इसके बाद 15:30 से 16:30 बजे तक छयाड़ बगड़ स्याल्दे में जनसभा होगी। इसके बाद हरदा शाम पौने छह बजे देहरादून लौट आएंगे। नीरस से माने जा रहे सल्ट उपचुनाव को हरदा ने अपनी मार्मिक अपीलों से रोचक मोड़ पर ला दिया। माना जा रहा है कि वे कल की अपनी जनसभाओं में लोगों के साथ सीधे कुमाऊंनी बोली में संवाद करके चुनाव को अपने पक्ष में मोडऩे की कोशिश करेंगे।