बंगालः पांचवें चरण में एक लाख से अधिक केंद्रीय बलों की तैनाती

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 10 अप्रैल को बड़े पैमाने पर हिंसा और कूचबिहार के शीतलकुची में कथित तृणमूल कार्यकर्ताओं और केंद्रीय बलों के बीच टकराव में चार लोगों की मौत के बाद चुनाव आयोग सुरक्षा को लेकर और ज्यादा सतर्क व सख्त हो गया है। चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 17 अप्रैल को पांच जिलों के 44 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के दौरान एक लाख से अधिक केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी। यही नहीं, बंगाल पुलिस के 21,000 जवान भी भी तैनाती की जाएगी। मालूम हो कि पांचवें चरण में उत्तर 24 परगना, नदिया, पूर्व बर्दवान, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग एवं दार्जिलिंग जिलों की 45 सीटों के लिए मतदान है।

उस दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 1071 में से 860 कंपनियां 17 अप्रैल को चुनावी ड्यूटी पर रहेंगी। इनमें से 821 कंपनियां मतदान केंद्रों के भीरत रहेंगी। बाकी ‘स्ट्राइक फोर्स के तौर पर काम करेंगी और सेक्टर ड्यूटी पर रहेंगी। आयोग ने संवेदनशील बूथों की सूची भी तैयार करने को कहा है।

Leave a Reply