कोलकाताः पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल को होने वाले पांचवें चरण के मतदान के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार करने बर्दमान पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। बर्दमान के कालना में रोड शो के दौरान नड्डा ने चुनाव आयोग के खिलाफ ममता बनर्जी द्वारा धरना देने व तृणमूल कांग्रेस के नारे ह्यखेला होबे’ पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी की हालत एक हारे हुए खिलाड़ी की जैसी हो गई है।
भाजपा और निर्वाचन आयोग की ओर उंगली उठा रहीं। उन पर आरोप लगा रही हैं। उन्होंने सालों तक राज्य की जनता के साथ केवल अन्याय किया। वो यह भूल गई है कि उन्होंने राज्य के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया है जिसका श्रेय ले सकें।ममता बनर्जी की जबरन वसूली, तुष्टिकरण की राजनीति, उनका तानाशाही भरा बर्ताव और उनकी पार्टी द्वारा चलाए गए रिश्वत के चलन ने राज्य को बरबाद कर दिया है, लेकिन भाजपा अगर सत्ता में आती है तो यहां विकास लाएगी, महिलाओं पर अत्याचार रोकेगी और युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करेगी।उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतकर भाजपा ही सरकार बनाने जा रही है। ममता दीदी को इसका एहसास हो गया है। वह समझ चुकी हैं कि उनकी विदाई पक्की है।