उत्तराखंड: महाकुंम पर हर की पौड़ी में शाही स्नान के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ा। भीड़ होने की वजह से कई जगहों पर कोरोना प्रोटोकॉल के नियम भी टूटते नजर आए। न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही कोई मास्क लगाए नजर आ रहा है। कोरोना संकट के बीच हरिद्वार में आज कुंभ का दूसरा शाही स्नान शुरु है। शाही स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर अखाड़ों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। कुंभ मेले के नोटिफिकेशन के बाद पहला शाही स्नान शुरु हुआ । 13 अखाड़े क्रमवार हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करेंगे। इसके लिए स्नान क्रम से लेकर रूट व्यवस्था पूरी तरह से तैयार है। बीते 11 मार्च को हुए पहले शाही स्नान में सात संन्यासी अखाड़ों ने ही गंगा स्नान किया था। । कुंभ मेले में सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र शाही स्नान होते हैं।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार कुंभ औपचारिक तौर पर एक अप्रैल से आरंभ हुआ। पहले शाही स्नान में सभी 13 अखाड़े भाग लेंगे। इससे पहले परंपरा के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर सात संन्यासी अखाड़ों ने ही स्नान किया था। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद पहले ही अखाड़ों का स्नान क्रम तय कर चुका है।