- बार्डर से पौने तीन हजार श्रद्धालुओ को लौटाया
- डीजीपी व आईजी कुंभ मेला ने कंट्रोल रुम से नजर
हरिद्वार। कुंभ मेले के दूसरे शाही स्नान पर कोविड नियमों को अनुपालन करते हुए कुंभ प्रशासन की सेे पालन करवाया। कुंभ क्षेत्र में अलग-अलग जगह श्रद्धालुओ की जांच करायी जा रही थी। जांच में छब्बीस कोरोना संक्रमित मिले जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बार्डर में जांच के दौरान पौने तीन हजार श्रद्धालुओ को बार्डर से वापस कर दिया। दूसरे शाही स्नान पर डीजीपी अशोक कुमार व कुंभ मेला आईजी संजय कुंज्याल ने मेला कंट्रोल से मेले की व्यवस्था का जाजया लेते रहे। कुंभ मेले में कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों का जुर्माना वसूला गया। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में मेले के दौरान कोविड सम्बंधित गाइड लाइन का पालन न करने वाले लगभग 8३ लोगों का चालान भी किया गया।’
कुंभ मेले में आने वाले कोविड टेस्ट 9678 किए गए जिसमें 26 कोरोना संक्रमित मिले। बिना कोविड टेस्ट कराए आ रहे बार्डर से पौने तीन हजार लोगों को वापस भेजा गया। कुंभ मेल प्रशासन से स्नान पर्व की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु संपूर्ण मेला क्षेत्र को 90 सुपर जोन, 14 जोन एवम् 23 सेक्टरों में बांटकर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई। प्रत्येक सुपर जोन में प्रभारी अधिकारी के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जोन में अपर पुलिस अधीक्षक और सेक्टरों में पुलिस उपाधीक्षक को नियुक्त किया गया। सुपर जोन हर की पैड़, भूपतवाला, रोड़, कनखल, ऋषिकेश, यातायात, पैदल यातायात व्यवस्था, जीआरपी अखाड़ जुलूस व्यवस्था बनाए गए। इसके 9 जोन एवं उसमें स्थित 23 सेक्टरों बनाए गए थे। संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला ने स्नान प्रारंभ होने के साथ ही स्नान घाटों पर स्नानार्थियों की संख्या, पार्किंग में वाहनों की संख्या एवं यातायात स्तिथि की जानकारी संबंधित सूपर जोनल, जोनल तथा सेक्टर प्रभारियों से प्राप्त की जाती रही। स्नान प्रारंभ होने पर डीजीपी एवं आईजी कुम्भ ने स्वयं हर की पैड़ और मेला नियंत्रण भवन स्थित कंट्रोल रूम में नियमित तौर से जाकर अखाड़ के जुलूस की स्थिति, हरकी पैड़ पर स्नान की व्यवस्था अन्य घाटों पर स्नान की स्थिति, प्रमुख मार्गों, बाजारों और पार्किंग की स्तिथि कैमरों के माध्यम से देख कर दिशा निर्देश दिए गए। आईजी कुम्भ एवं जन्मजेय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला ने हरकी पैड़, अपर रोड, मुख्य बाजारों, भीमगोडा आदि का स्थलीय भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल का मार्गदर्शन कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।