श्रेयस अय्यर के  कंधे की हुई सर्जरी,कहा-मैं जल्द ही वापसी करूंगा

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान चोटिल हुए स्टार भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की  कंधे की सर्जरी हो गई है। श्रेयस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद यह जानकारी दी। श्रेयस ने पोस्ट में अपनी तस्वीर साझा करते हुए कहा,  सर्जरी सफल रही और शेर की तरह दृढ़ निश्चय के साथ मैं जल्द ही वापसी करूंगा। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अय्यर को फींलि्ड़ग के दौरान कंधे पर चोट गई थी, जिसकी वजह से वह सीरीज के शेष दो मैचों से भी बाहर हो गए थे। चोट के गंभीर होने के कारण उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर तुरंत कंधे की सर्जरी करानी पड़ी जो सफलतापूर्वक हो गई और अब उन्हें करीब चार से पांच महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। यही वजह है कि पूरा आईपीएल का 14वां सत्र नहीं खेल पाएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स की कमान युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत के पास

अय्यर की गैर मौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से उनकी जगह युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को टीम की कमान थमाई है। खबरें यह भी हैं कि आईपीएल में न खेलने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अय्यर को सीजन की पूरी सैलरी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स को अपनी कप्तानी में पिछले साल आईपीएल के फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन उसे मुंबई इंडियंस से पराजय मिली थी।

Leave a Reply