दीदी के कई दिगज नेता उनसे बना चुके हैं दूरी, टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी ने थाम लिया भाजपा का दामन

West Bengal पश्चिम बंगाल में ममता दीदी की मुश्किल बढ़ती जा रही है। दीदी के कई दिगज नेता उनसे दूरी बना चुके हैं।  अब टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी ने दीदी से अपना नाता तोड़ लिया और भाजपा का दामन थाम लिया है।  सांसद शिशिर ने दीदी पर कई आरोप लगाते हुए कहा की मैं मिदनापुर का सम्मान बचाने आया हूं। शिशिर का भाजप में शामिल होने का अंदेशा तभी लग गया था जब नंदीग्राम की हॉट सीट से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने घोषणा की थी कि उनके पिता और तृणमूल कांग्रेस के सांसद शिशिर अधिकारी 24 मार्च को  अपने परिवार के गृह जिले पूर्वी मिदनापुर कांठी में प्रधानमंत्री  रैली में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले, 21 मार्च को मैं अपने पिता को अमित शाह की रैली में भेजूंगा।

ममता बनर्जी पर भड़के शिशिर अधिकारी

जब से शुभेंदु ने पार्टी छोड़ी है, वह यहां से उसे उखाड़ देना चाहती हैं। वो यहां जो कुछ भी कर रही हैं वो नंदीग्राम के लिए शर्मनाक है। कुछ दिनों पहले, उन्होंने कहा था कि उन पर हमला किया गया। कुछ लोगों ने विरोध किया तो वे बोलीं- नहीं, कार के दरवाजे से मुझे चोट लगी। उन्हें किस तरह की चोट लगी, कैसे डॉक्टर थे, थोड़ा धक्का लगा और उन्होंने बनर्जी को प्लास्टर लगाकर व्हील चेयर दे दी, सिसिर अधिकारी ने कहा, किसी ने मुझे बताया कि एक फिल्म में ऐसा ही हुआ था। इसलिए, हमें क्या करना है बैठकर फिल्म देखनी है।

Leave a Reply