फिल्म रामसेतु को लेकर भावुक हुयी जैकलीन

Bollywood actress Jacqueline Fernandes बॉलीवुड  अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस आने वाली फिल्म रामसेतु की शुरुआत होने पर भावुक हो गयी। अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘रामसेतु’ को लेकर चर्चा में हैं। वह इस फिल्म की शूंटिग के लिए जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा के साथ अयोध्या पहुंच चुके हैं। जैकलीन इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी भावुक हो गयी है। जैकलीन फर्नांडीज ने इंस्टाग्राम पर रामसेतु के सह-कलाकार अक्षय कुमार और नुसरत भरूचा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें महत्वाकांक्षी फिल्म की शुरुआत की घोषणा की गई।

इसे भी पढ़ें:परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म सायना का ट्रेलर रिलीज

जैकलीन ने कैप्शन में लिखा, हम चलते हैं रामसेतु फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बहुत आभारी और धन्य महसूस कर रहे हैं  अक्षय कुमार ने इससे पहले भी एक फोटो साझा की थी, जिसमें राम दरबार के आगे फिल्म का बोर्ड लगा हुआ था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘आज श्री अयोध्या जी में फिल्म ‘रामसेतु’ के शुभारंभ पर भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. जय श्री राम!

Leave a Reply