भारत को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले दूसरे मैच से पूर्व अपनी रणनीति की समीक्षा करनी होगी। भारतीय टीम कल पहले मुकाबले में 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन का मामूली स्कोर ही बना पायी थी जबकि इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में दो विकेट पर 130 रन बनाकर एकतरफा अंदाज में लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया की पहले मुकाबले में सारी रणनीति गलत साबित हुई। सबसे पहले ओपनर रोहित शर्मा को विश्राम देना ही एक गलत फैसला था। टीम प्रबंधन ने रोहित को विश्राम देकर शिखर धवन और लोकेश राहुल को ओपनिंग में आजमाया लेकिन दोनों ही फ्लॉप रहे। टीम को यदि बराबरी हासिल करनी है तो उसे रोहित को वापस ओपंनिग में लाना होगा। कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा था कि खिलाड़ियों ने गंभीरता नहीं दिखाई और अपने शॉट सही ढंग से नहीं खेले लेकिन विराट को अपनी बात को पहले खुद पर लागू करना होगा क्योंकि वह शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। टीम को विकेटकीपर ऋषभ पंत के बल्लेबाजी क्रम के बारे में भी सोचना होगा।पंत को चौथे नंबर और बल्लेबाजी आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को आठवें नंबर पर भेजा गया था। सुंदर को पंत और हार्दिक पांड्या जैसे हिटर से ऊपर भेजा जाना चाहिए। ताकि उन्हें पारी को संभालने का पूरा मौका मिल सके। पंत और पांड्या जैसे हिटर को स्लॉग ओवरों में भेजना ही ठीक होगा जहां उनका काम सिर्फ गेंदबाजों की पिटाई करना रहे।