उत्तराखंड : ग्लेशियर टूटने से मची तबाही में अबतक 30 शव बरामद हुए हैं। करीब 197 लोग अभी भी लापता हैं। इस हादसे में तपोवन का पावर प्रोजेक्ट तबाह हो गया है। आईटीबीपी के जवानों ने टनल में फंसे 12 लोगों को निकाला है। वहीं, दूसरे टनल में अब भी करीब 30 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।
सुरंग के अंदर खुद को गर्म रखने के लिए एक्सरसाइज करते रहे मजदूर
मजदूर सुरंग के अंदर खुद को गर्म रखने के लिए एक्सरसाइज करते रहे, गर्म कपड़े एक-दूसरे को देते रहे. ये मजदूर खुद को आशावान और सकारात्मक रखने के लिए उर्दू के दोहे पढ़ रहे थे. इसके साथ ही वे रोमांटिक और दुख भरे गाने भी एक के बाद एक गा रहे थे. सुरंग के अंदर मौजूद एक एस्केवेटर और उनके मोबाइल फोन में आ रहे नेटवर्क के कारण उनमें जीवित बच जाने की आशा जगी हुई थी. उन्हें इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस ने एक इमरजेंसी दरवाजे के जरिये घुसकर बचाया था. करीब 10 से 12 मजदूर, इंजीनियर, इलेक्ट्रीशियन और पत्थर तोड़ने वाले मजदूर रविवार को सुबह 8 बजे सुरंग के अंदर काम करने गए थे.