स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा,किसानों को बंधूआ मजदूर बनाने का कार्य कर रही है केंद्र सरकार

रांची :देश में तीन काला कानून लाकर किसानों को बंधूआ मजदूर बनाने का कार्य भाजपा की सरकार कर रही है। यह सरकार किसानों के हक और अधिकार को छिन्ने का कार्य की है। सरकार जब तक तीनों काला कानून वापस नहीं लेती है तब तक काग्रेस सदन से लेकर सड़क तक किसानों के समर्थन में आंदोलन करेगी। कहा कि जिस देश में जय जवान जय किसान का नारा लगाता है। उसी देश के किसान आज ठगे हुए और दर-दर के ठोकरे खा रहे है। पर सरकार किसानों के हक की चिंता नहीं कर रही है। भाजपा की सरकार महापुरूषों के नाम को भी बेचने का काम किया है। देश के महानपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल शुरू से ही आरएसएस के खिलाफ थे। लेकिन उन महान पुरूषों की बड़ी प्रतिमा बनाकर उनके नाम और चेहरे को बेचने का कार्य किया है। पर कांग्रेस किसानों के हक के लिए शुरू से लड़ता रहा है और आगे भी लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि देश के बीएसएनएल और एमटीएनएल जैसी सरकारी नेटवर्क को अपंग बनाकर आज जीओ को बाजार में लाकर अपने पसंदीदा उद्योगपतियों को फायदा पहुचाने का कार्य किया है। उसी तरह किसानों के हक को मारकर पुंजिपतियों के हाथों बेचने का कार्य कर रही है। सरकार किसानों के आंदोलन को कमजोर कर करने के लिए तरह तरह के षडयंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के नैतिक समर्थन देते हुए सभी प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय में आंदोलन करेंगी।

Leave a Reply