नई दिल्ली: रफाल को लेकर राज्यसभा में सांसद महेश पोद्दार के सवालों का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस साल मार्च तक 11 राफेल एयरक्राफ्ट की खेप भारत पहुंच रही है वहीं अगले साल यानि अप्रैल 2022 तक बाकि के एयरक्राफ्ट देश में पहुंच जाएंगे। पोद्दार ने सवाल किया था कि भारत में अब तक कितने राफेल आ चुके हैं और कितने आने बाकी हैं और ये सब जंग के लिए कब तक तैयार होंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सेना ने अब पाकिस्तान को उसकी सीमा के भीतर ही सीमित कर दिया है। जिस प्रकार की कार्रवाई हमारी सेना के द्वारा की जाती है उसकी जितनी सराहना की जाए वो कम है। रक्षा मंत्री ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डॉक्टर सांतनु सेन के सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम स्वदेशीकरण पर जोर दे रहे हैं और 101 ऐसे आइटम्स है जो अब विदेशों से आयात नहीं किए जाएंगे बल्कि इसका निर्माण भारतीयों के द्वारा ही भारत में किए जाएंगे।