अमरावती : युनियन बजट में आंध्र प्रदेश के साथ हुए अन्याय की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने निंदा करते हुए विशाखापट्टणम स्थित जीवीएमसी गांधी प्रतिमा के पास मुंडन करके विरोध प्रदर्शन किया।mundanकिये गये बालों को कूरियर के जरिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भेजा जाएगा। जेवी सत्यनारायण नेे कहा कि विशाखापट्टणम केंद्रीय रेलवे जोन के आवंटन और निधि मंजूर करने में भी भेदभाव बरता गया है।सत्यनारायण ने कहा कि प्रदेश के लिए विशेष दर्जा का मुद्दा, पिछड़े हुए उत्तरांध्रा और रायलसीमा जिलों के लिए विशेष धन और राष्ट्रीय परियोजना पोलावरम के लिए धन आवंटन में भी भेदभाव हुआ है।विरोध प्रदर्शन में सीपीआई के नगर सचिव मरुपल्ली पैडीराजू, कार्यकारी सदस्य कसिरेड्डी सत्यनारायण, एम श्रीनिवास, एपी महिला समाख्या के कार्यकारी अध्यक्ष ए विमला, जी जयम्मा और अन्य सदस्य उपस्थित थे।दूसरी ओर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट 2021 का पिटारा देश के सामने खोला तो प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। सत्तारूढ़ दल ने बजट को ऐतिहासिक बताया तो विपक्षी दलों ने इसे निराशाजनक करार दिया। तेलंगाना कांग्रेस नेता उत्तम कुमार रेड्डी ने भी बजट पर नाराजगी जताते हुए कहा कि तेलंगाना को नजरअंदाज किया गया है।नलगोंडा से सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने सोमवार को पेश आम बजट को निराशाजनक करार दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए वार्षिक बजट में तेलंगाना को पूर्ण रूप से नजरअंदाज किया गया।