ममता जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका: जेपी नड्डा
ममता सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। कल ममता के घर में गरजने के बाद आज बीजेपी चीफ ने भजीते के गढ़ में हुंकार भरी।
दक्षिण 24 परगना:ममता सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। कल ममता के घर में गरजने के बाद आज बीजेपी चीफ ने भजीते के गढ़ में हुंकार भरी। बंगाल में चुनावी हिंसा पर जारी भारी हंगामा के बीच दो दिन के बंगाल दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता के डायमंड हार्बर पहुंचे। डायमंड हार्बर से ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी सांसद हैं। एक तरफ जहां अपने दस सालों के कार्यकाल का ममता बनर्जी रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही थी। वहीं से दो-ढाई घंटे की दूरी पर दक्षिण 24 परगना क्षेत्र के इलाके में जेपी नड्डा एक-एक कर ममता सरकार के दावे की कलई खोल रहे थे। जेपी नड्डा ने कहा कि आज मैं यहां आया हूं,रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं। बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने डायमंड हार्बर में एक सड़क को अवरुद्ध करने का प्रयास किया, जहां से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला गुजर रहा था। प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर भी पथराव किया।
दक्षिण 24 परगना में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं और उनके गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है। कैलाश विजयवर्गीय जी, राहुल सिंहा जी को देखिए, इनकी गाड़ियों को देखिए। मैं तो इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी। वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो। जेपी नड्डा ने कहा कि इस गुंडाराज को खत्म करके प्रजातंत्र को यहां आगे बढ़ाना है। विपक्ष को कुचल देने का इनका जो इनका विचार है, मैं इस विचार को कुचलने के लिए आपसे प्रजात्रंत के लिए आह्वाहन करता हूं। बंगाल संस्कृति, सभ्यता के लिए जाना जाता है, लेकिन ममता जी ने जिस तरह का कृत्य किया है, जिस तरह से वो सरकार चला रही हैं, उन्होंने बंगाल को आज नीचे लाने का काम किया है। हमें बंगाल को फिर ऊपर उठाना है और सोनार बांग्ला बनाना है। यहां पुलिस और प्रशासन का राजनीतिकरण हो रहा है। हमें इसे रोकना है और यहां कमल खिलाना है।
प्रशासन और भ्रष्टाचार पर चोट
जेपी नड्डा ने बंगाल के प्रशासन व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कल से मैं देख रहा हूं यहां प्रशासन नाम की चीज ही नहीं है। अगर केंद्रीय सुरक्षा बल न हो तो बंगाल में घूमना ही मुश्किल हो जाये। मैं समझ सकता हूं कि कार्यकर्ताओं की क्या हालत होती होगी। एम्फान के समय 1 हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने एडवांस दिया था। वो पैसा खर्च नहीं हुआ और उसमें भ्रष्टाचार हुआ। जेपी नड्डा ने लोगों से अपील की कि आपने चुनाव में TMC की छुट्टी करनी है और भाजपा की सरकार बनानी है, ताकि करीब 70 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इसका CAG से इसका ऑडिट कराओ। लेकिन ममता जी भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई।