ओलंपिक में बेहतर करने के लिए काफी त्याग किया है: हार्दिक

बेंगलुरु: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मिडफील्डर हार्दिक का कहना है कि अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए टीम काफी त्याग कर रही है और यह तभी सफल होगा जब टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। हार्दिक 2016 में एफआईएच जूनियर पुरुष विश्वकप नहीं खेल सके थे लेकिन वह पिछले कुछ वर्षों से लगातार सीनियर पुरुष संभावित ग्रुप का हिस्सा हैं। उनका मानना है कि टीम में सीनियर खिलाड़यिों के शामिल रहने से उन्हें अपना कौशल विकसित करने में मदद मिली है। हार्दिक ने कहा, ‘‘हम एक छोटे जैव सुरक्षा वातावरण में रह रहे हैं जिसमें हमें एक दूसरे को ज्यादा जानने में मदद मिली है। एक दूसरे के खेल को और बेहतर तरीके से जानने में हमें मैदान में मदद मिलेगी। हम करीब पिछले चार महीने से अपने परिवार से दूर हैं। हम लोग ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए त्याग कर रहे हैं। यह हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। 2016 जूनियर विश्वकप का हिस्सा नहीं होने पर उन्होंने कहा,  जूनियर विश्वकप में टीम का हिस्सा नहीं होने से मुझे दुख हुआ था जिसमें भारत ने फाइनल में बेल्जियम को हराया था। मैं रिजर्व का हिस्सा था लेकिन मैं टीम में शामिल नहीं हो पाया। इससे मुझे और ज्यादा मजबूत होने और अपने खेल में सुधार लाने में मदद मिली। अर्जेंटीना के लीजेंड फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन पर फुटबॉल के प्रशंसक हार्दिक ने कहा, माराडोना के निधन की खबर से हम हैरान हैं और हमारे दिमाग में 1986 विश्वकप में माराडोना की भूमिका चल रही थी जिसमें अर्जेंटीना ने विजय हासिल की थी। वह मेरे पसंदीदा क्लब बार्सिलोना के लिए भी खेलते थे। उनके जीवन से काफी कुछ सीखा जा सकता है। वह लंबे समय तक याद किए जाएंगे।

Leave a Reply