भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ानी होगी सतर्कता : डीआईजी

अल्मोड़ा
एसएसबी के महानिरीक्षक (डीआईजी) अमित कुमार ने क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा का भ्रमण किया। उन्होंने जवानों से भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। वहीं, उन्होंने जवानों को ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा। उन्होंने साइबर क्राइम, हनी ट्रैप के प्रति जवानों को जागरूक करते हुए मोटे अनाज का उपयोग करने की सलाह दी। इस मौके पर उप महानिरीक्षक डीएन भोम्बे समेत कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply