छपरा। पांचवे चरण के मतदान के बाद बिहार के छपरा में हुई हिंसा और गोली कांड का एक वीडियो सामने आया है वीडियो में पत्थर फेंकती करीब 20 से 30 लोगों की भीड़ नजर आ रही है । इनमें से कुछ लोग गोलीबारी करते भी नजर आए । वीडियो में नजर आ रहा है कि करीब दो दर्जन लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर सामने वाली पार्टी को ललकार रहे हैं इस बीच एक शख्स हाथ में बंदूक लेकर आता है और फायरिंग कर देता है ।बंदूक पकड़े आदमी के फायरिंग करने के बाद पीछे से एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर आगे बढ़ता है और वह खुले आम हवाई फायर करना शुरू कर देता है । दरअसल छपरा बिहार के सारण जिले में आता है इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य उम्मीदवार हैं वह 20 मई की शाम को मतदान खत्म होने के बाद छपरा शहर के जिस बूथ पर पहुंची थी वहां जमकर हंगामा हुआ इस मामले में विवाद बढ़ने पर सारण में 21 मई को रजत और बीजेपी समर्थकों के बीच हिंसा के दौरान गोलीबारी हुई थी जिसमें तीन लोगों को गोली लगी घटना में एक शख्स की मौत भी हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि दो दिनों के लिए सारण में इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है।