देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में अपराह्न 2.29 पर भूकंप का हल्का झटका महसूस किये जाने की चर्चा लोगों के बीच रही। वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा जिले में भूकंप आने की कोई आधिकारिक और प्रमाणिक सूचना नहीं है।
इधर जिले के जोशीमठ भू-धंसाव से 863 भवन प्रभावित हैं जिनमें से 181 भवन असुरक्षित जोन में रखे गये हैं । प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि भू-धंसाव प्रभावित 278 परिवारों के 933 सदस्यों को भू धंसाव से प्रभावित होने के बाद से ही सुरक्षित स्थानों, होटल, धर्मशालाओं , कालेजों व गुरुद्वारों में रखा गया है।