आंध्र–तमिलनाडु दौरे में क्या है खास? पीएम मोदी आज जारी करेंगे मेगा किस्त और साईं बाबा शताब्दी की बड़ी घोषणाएं
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के महत्वपूर्ण दौरे पर रहेंगे। दिन की शुरुआत वह सुबह करीब 10 बजे पुट्टापर्थी में भगवान श्री सत्य साईं बाबा की महासमाधि पर श्रद्धांजलि देकर करेंगे। इसके बाद वे 10:30 बजे सत्य साईं बाबा के शताब्दी उत्सव में शामिल होंगे, जहां प्रधानमंत्री साईं बाबा के जीवन, शिक्षाओं और आध्यात्मिक योगदान पर आधारित स्मारक सिक्का और विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे। इसी मंच से प्रधानमंत्री जनता को संबोधित करेंगे।
पीएमओ के अनुसार, अपने आंध्र प्रदेश कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री दोपहर में तमिलनाडु के कोयंबटूर पहुंचेंगे। यहां वे दोपहर 1:30 बजे ‘दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती सम्मेलन’ का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 9 करोड़ किसानों को बड़ी राहत देते हुए पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे, जिसकी राशि 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक होगी।
यह सम्मेलन 21 नवंबर तक चलेगा और प्राकृतिक व रसायन-मुक्त खेती के प्रसार को नई दिशा देने पर केंद्रित है। इसमें जैविक इनपुट, स्थानीय तकनीक, पर्यावरण-अनुकूल पैकेजिंग, एग्रो-प्रोसेसिंग और किसान उत्पादक संगठनों को बाज़ार से जोड़ने जैसे विषयों पर विशेष चर्चा होगी।
तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश सहित दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों से 50 हजार से अधिक किसान, वैज्ञानिक और कृषि विशेषज्ञ इसमें हिस्सा लेंगे, जिससे यह सम्मेलन क्षेत्र की कृषि नीतियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।